Wife Killed Her Husband And Buried Him At Home In Punjab|पत्नी ने प्रेमी संग मिलके की पति की हत्या

2022-11-26 8

#Punjab #WifeKilled #Sangrur
पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव बख्शीवाला में खबर सामने आई है कि एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर घर में ही दफना दिया। जानकारी अनुसार पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को एक माह पहले अंजाम दिया गया था ।सुनाम के गांव बख्शीवाला में हुई इस वारदात की गुत्थी को पुलिस ने जांच बाद सुलझाया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरिंदर लांबा और डीएसपी भरपुर सिंह ने बताया कि 20 नवंबर 2022 को जसवीर कौर पत्नी अमरीक सिंह उर्फ रोशनी उर्फ काला पुत्र महिंदर सिंह निवासी बख्शीवाला ने अपने पति अमरीक सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।